WhatsApp New Feature: अब बिना टाइपिंग के होगी चैट, जानिये कैसे करेगा काम...
दुनियाभर में 3.5 अरब से ज्यादा Whatsapp यूज़र्स है.
वहीं इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूज़र्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है.
अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झंझट खत्म. WhatsApp ने Group Voice Chat नाम का नया टूल लॉन्च किया है
WhatsApp का यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ग्रुप में लंबी-लंबी बातें टाइप करने से बचना चाहते हैं.
अब आप ग्रुप चैट में सीधे अपनी आवाज़ में बात कर सकते हैं, वो भी हैंड्स-फ्री और रीयल-टाइम में.
शुरुआत में यह फीचर केवल बड़े ग्रुप्स के लिए लाया गया था, लेकिन अब इसे सभी ग्रुप साइज़ के लिए जारी किया जा रहा है.
चाहे आपका ग्रुप 3-4 लोगों का हो या फिर 100 से ज़्यादा सदस्यों वाला, सभी यूज़र्स अब इस वॉयस चैट का फायदा ले सकते हैं.
यह फीचर Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करेगा.
IPL से रिटायरमेंट पर बोले एमएस धोनी, कहा- मैं रांची वापस जाऊंगा. बाइक राइड का आनंद लूंगा.
Learn more