Whatsapp Web: पर Voice and video calling की शुरुआत, बिना App के सीधे कर पाएंगे Call
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है.
व्हाट्सएप वेब पर चैट करने की सुविधा तो थी लेकिन कॉल या वीडियो कॉल की नहीं थी.
व्हाट्सएप वेब पर चैट करने की सुविधा तो थी लेकिन कॉल या वीडियो कॉल की नहीं थी.
इसके लिए आपको व्हाट्सएप के विंडोज़ या मैक ऐप का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब व्हाट्सएप वेब पर भी कॉलिंग के सारे फीचर्स उपलब्ध होंगे.
नए अपडेट के बाद, व्हाट्सएप वेब पर वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए फोन और कैमरा के आइकन दिखाई देंगे, जो फिलहाल व्हाट्सएप के ऐप पर होते हैं.
ये आइकन चैट के नाम के पास दाएं हिस्से में दिखेंगे. इससे यूजर्स को यह कॉलिंग फीचर्स ऐप जैसे ही सरल और सुलभ मिलेंगे.
अब, आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर से सीधे वॉयस और वीडियो कॉल्स कर सकेंगे.
इसके लिए आपको व्हाट्सएप का डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह सुविधा सभी प्रमुख ब्राउजर्स जैसे Chrome, Safari, और Edge पर काम करेगी.
International Labour Day 2025: 1 मई को ही क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?
Learn more