आ गया WhatsApp का नया फीचर, अब मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज
WhatsApp का नया फीचर अब यूजर्स को जरूरी मैसेज भूलने नहीं देगा.
वॉट्सऐप ने अपने करीब 4 बिलियन यूजर्स के लिए तगड़ा फीचर पेश किया है.
इस फीचर का नाम Message reminders, जिससे जरूरी मैसेज का पता चल जाएगा.
Message reminders फीचर्स यूजर्स को उन मैसेज का रिमाइंड कराएगा जो उन्होंने अभी तक पढ़ा नहीं है.
Message reminders फीचर को Google Play Store पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.25.29 update पर स्पॉट किया गया है.
ऐसे में यूजर्स को अनरीड मैसेज के लिए भी रिमाइंडर मिलेगा. WABetainfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
क्या होता है Vaping? किस टेक्नोलॉजी पर करता है काम
Learn more