कब है चैती छठ? जान लें नहाय खाय, खरना और अर्घ्य की तारीख
छठ का महापर्व साल में दो बार मनाया जाता है.
जिसमें से एक दिवाली के बाद और दूसरी चैत्र माह में मनाई जाती है, जिसे चैती छठ कहा जाता है.
आइये जानते है कि,
इस बार छठ महापर्व की शुरुआत कब होगी.
इस बार चैती छठ गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.
कब है चैती छठ?
छठ महापर्व का पहला दिन यानी नहाय-खाय 1 अप्रैल 2025 को किया जाएगा.
नहाय-खाय की तिथि
यह 2 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. इस दिन सूर्यास्त के बाद व्रत गुड़ की खीर रोटी और फल का प्रसाद ग्रहण करते हैं.
खरना की तिथि
यह 3 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. जिसके लिए व्रती छठ घाटों पर पहुंचते हैं और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
सांध्य अर्घ्य तिथि
4 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. इस दिन व्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसके साथ ही चार दिवसीय कठोर व्रत का समापन होता है
उषा अर्घ्य तिथि
Chaitra Navratri 2025: नवरात्र शुरू होने से पहले घर से निकाल दे ये चीजें, बरसेगी कृपा…
Learn more