9 या 10 मार्च कब है फाल्गुन अमावस्या, जानिये सही तारीख और स्नान-दान मुहूर्त...
अमावस्या तिथि के स्वामी पितर माने गए हैं, साल में कुल 12 अमावस्या आती है.
फाल्गुन अमावस्या को पितृ पूजन, दान और तीर्थ स्नान करने से शिव, पितर और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है.
पंचांग के अनुसार फाल्गुन अमावस्या की शुरुआत 9 मार्च 2024 को शाम 06.17 होगी और अगले दिन 10 मार्च 2024 को दोपहर 02.29 पर इसकी समाप्ति होगी.
शास्त्रों में अमावस्या उदयातिथि के अनुसार मान्य होती है, इसलिए फाल्गुन अमावस्य 10 मार्च को रहेगी.
स्नान-दान मुहूर्त - सुबह 04.49 - सुबह 05.48
अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.08 - दोपहर 01.55
फाल्गुन अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीए बहती नदी में प्रवाहित करें.
मान्यता है इससे धन का लाभ मिलता है. आर्थिक संकट दूर होता है. सफलता के रास्ते खुलते हैं.
फाल्गुन अमावस्या पर तिल से हवन करना शुभ फल प्रदान करता है. घर में खुशहाली आती है.
इस दिन ब्राह्मण को अन्न, धन, का दान करें. मान्यता है इससे कालसर्प और पितृ दोष दूर होता है.