कब है सावन अमावस्या, इस दिन एक नहीं बन रहे कई शुभ योग...
सावन की अमावस्या कल 04 अगस्त, रविवार को मनाई जाएगी.
इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, चलिए जानते है.
शुभ योग में वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा.
हरियाली अमावस्या के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय दो हैं.
सुबह 10.15 से 12.15 बजे से दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ कार्य करने का समय रहेगा.
वहीं दोपहर के समय 04:30 से 06:00 बजे राहुकाल रहेगा, इस समय कोई शुभ कार्य ना करें.
सावन में पड़ने वाली अमावस्या के दिन पीपल का पौधा जरुर लगाएं.
इस दिन आप वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.