Donald Trump के डिनर पार्टी में जब 200 साल पुराना पेंडेंट पहनकर पहुंची नीता अंबानी
नीता अंबानी ने वाशिंगटन डीसी में एक निजी रिसेप्शन में स्वदेश की काली कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनी थी.
ये पार्टी डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने जाने पर रखी गई थी
नीता अंबानी ने साड़ी के साथ उन्होंने मखमली ब्लाउज़ और फर-ट्रिम कोट पहना था.
उन्होंने अपने लुक को 200 साल पुराने एक शानदार पेंडेंट के साथ पूरा किया.
प्राचीन कुंदन तकनीक का उपयोग करके पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से तैयार किए गए इस बेहतरीन पीस ने उनके लुक में एक शाही स्पर्श जोड़ा.
नीता की साड़ी को क्लासिक आरी वर्क और फ्रेंच नॉट्स वाली कढ़ाई से पूरा हैवी लुक दिया है, तो बॉर्डर को अलग सुनहरा टच देकर हाइलाइट किया.
इसे बनाना में 1900 से ज्यादा घंटे लगे हैं
कहां है दुनिया की सबसे छोटी नदी, पलक झपकते ही हो जाएगी पार
Learn more