Cannes में जब पीएम मोदी वाला नेकलेस पहनकर पहुंची रुचि, तो देखते रह गए लोग
हर साल Cannes फिल्म फेस्टिवल में फैशन से जुड़े सरप्राइज आते हैं और इस बार यह सिर्फ एक एक्सेसरी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने 2025 में कान्स में अपनी शुरुआत की.
इसमें उन्होंने भारतीय क्राफ्ट का जश्न मनाता एक बोल्ड गोल्ड लहंगा पहना.
लेकिन यह कढ़ाई या मिरर वर्क नहीं था जिसने सभी का ध्यान खींचा. यह तो रुचि का नेकलेस था.
रुचि चोपर्ड "कैरोलिन यूनिवर्स" डिनर में रेड कार्पेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के कुछ अट्रैक्टिव पेंडेंट वाला नेकलेस पहना.
पारंपरिक राजस्थानी लुक के साथ डिजाइन किया गया, रुचि का लहंगा डिजाइनर रूपा शर्मा ने तैयार किया.
Cannes 2025: 611 घंटे में बने खूबसूरत गाउन में रेड कारपेट पर 22 साल की Anushka Sen ने किया डेब्यू
Learn more