मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है.
पिछले कुछ सालों में दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर की कई बार अफवाहें आई हैं.
साल 2020 में कोराना महामारी के दौरान खबर आई थी कि 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट का सरगना
दाऊद कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
साल 2017 में पाकिस्तान में रह रहे दाऊद को दिल का दौरा पड़ने की खबर मीडिया में आई थी.
दावा किया था कि दाऊद को ब्रेन ट्यूमर है और इस वजह से ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था.
साल 2016 में भी दाऊद के बीमार होने की अटकलें लगाई गई थी, 8 साल पहले दाऊद को गैंगरीन हो गया था.
गैंग्रीन का घाव उसे घर में टहलते हुए लगी चोट की वजह से हुआ था, तब दावा किया गया था कि
दाऊद की हालत गैंग्रीन का घाव की वजह से खराब थी और उसके पैर काटने तक की नौबत आ गई थी.
भारत में यहां मौजूद है Talking Tree, देखने के लिए लगते हैं इतने रुपये
Learn more