बोर्ड परीक्षा में फेल हुआ बेटा, तो माता-पिता ने केक काट मनाया जश्न
बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर आमतौर पर बच्चों को डांट पड़ती है, तानों का सामना करना पड़ता है या उन्हें खुद पर शर्म आती है.
लेकिन कर्नाटक के एक परिवार ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. यहां एक छात्र के माता-पिता ने उसकी असफलता पर जश्न मनाकर देशभर के अभिभावकों के लिए एक नई मिसाल पेश की है.
कर्नाटक के बागलकोट जिले में रहने वाले अभिषेक चोलाचगुड्डा, बसवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्र हैं.
इस साल की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 600 में से सिर्फ 200 अंक (लगभग 32%) प्राप्त किए और सभी छह विषयों में फेल हो गए.
जहां उनके दोस्त और कुछ लोग मजाक उड़ाने लगे, वहीं उनके माता-पिता ने उन्हें गले लगाकर कहा परीक्षा में फेल हो सकते हो, लेकिन जिंदगी में नहीं.
अभिषेक के माता-पिता ने अपने बेटे को शर्मिंदा करने की बजाय उसका हौसला बढ़ाया.
उन्होंने घर पर छोटा सा सेलिब्रेशन रखा, केक काटा और बेटे से कहा कि यह असफलता नहीं, बल्कि फिर से कोशिश करने का अवसर है.
IPL 2025: वो 5 बल्लेबाज जिनका स्ट्राइक रेट इस सीजन रहा है सबसे कम