कब-कहा और कितने बजे रिलीज हो रही 'खाकी द बंगाल चैप्टर'

'खाकी द बंगाल चैप्टर' अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में हैं.

नीरज पांडे के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

निर्माता अब दर्शकों को 2000 के दशक की शुरुआत में पश्चिम बंगाल ले जाएंगे.

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ की कहानी पॉलिटिक्स, क्राइम, लॉ एनफोर्समेंट और करप्शन की जटिल दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है.

अवेटेड सीरीज  20 मार्च यानि आज नेटफ्लिक्स पर 1:30 बजे रिलीज होगी.

Dhanashree-Chahal’s divorce: धनश्री-चहल के तलाक पर इस दिन आएगा फैसला