भारत में कब होगी शुरुआत... दुनिया के इन पांच देशों में है सैटेलाइट टोल सिस्टम
सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा कर दी है.
चलिए जानते हैं कि आखिर ये सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम है क्या और इससे फायदा क्या होगा?
टेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम के लिए सरकार GNSS बेस्ड टोलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करेगी जो मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को रिप्लेस करेगा.
मौजूदा सिस्टम RFID टैग्स पर काम करता है जो ऑटोमेटिक टोल कलेक्ट करता है.
वहीं दूसरी ओर GNSS बेस्ड टोलिंग सिस्टम में वर्चुअल टोल होंगे. यानी टोल मौजूदा होंगे, लेकिन आपको नजर नहीं आएंगे.
जर्मनी, हंगरी, बुल्गारिया, बेल्जियम और चेक रिपब्लिक जैसे देशों में सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू है.