कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की धुरंधर, ऐसे बना फिल्म का धांसू सेट...
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है.
इस टीजर में उनका इंटेंस और पावरफुल लुक फैंस को अलाउद्दीन खिलजी की याद दिला रहा है.
लंबे बाल, भारी शरीर और गुस्से से भरा चेहरा—सब कुछ रणवीर के इस किरदार को दमदार बनाता है.
ऐसे में आइए बताते हैं कि टीजर में खास क्या है और कब रिलीज होगी फिल्म.
‘धुरंधर’ 2 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जोकि थाईलैंड में सूट की गई है.
थाईलैंड में 3 महीने की मेहनत के बाद सेट तैयार किया. इसके लिए 200-300 लोकल लोगों की मदद भी लगी.
धुरंधर के टीजर की शुरुआत होती है आर. माधवन की गूंजती हुई आवाज से, जिससे ये पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक सीक्रेट मिशन पर आधारित है.
इस मिशन में रणवीर सिंह का किरदार एक सीक्रेट एजेंट के रूप में नजर आएगा, जो देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.