कब लॉन्च होगा सैमसंग का ट्रिपल स्क्रीन वाला Galaxy Z TriFold फोन?

पिछले कुछ समय से सैमसंग के पहले ट्राई-फोल्ड फोन की लॉन्चिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को चीन के ग्योंगजू शहर मे 31 अक्टूबर-1 नवंबर तक होने वाली एशिया-पैसिफिक इकॉनोमिक कॉर्पोरेशन (APEC) सम्मिट में लॉन्च किया जाएगा.

इस डिवाइस को Galaxy Z TriFold नाम दिया जा सकता है और इसके दो हिंज होंगे, जिससे फोन तीन भागों में फोल्ड होगा.

ये हो सकते हैं संभावित फीचर्स

Galaxy Z TriFold में 10 इंच की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिल सकती है.

इसे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जिसके 16GB RAM और 256GB-1TB स्टोरेज के साथ पेयर होने की उम्मीद है.

यह एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8.0 पर रन करेगा.

कितनी RAM और स्टोरेज वाला Smart TV होता है बेस्ट? खरीदने से पहले जान लीजिए डीटेल…