जहां कैद रहते हैं डॉन और बड़े गैंगस्टर, वहां कैसी होती है सिक्योरिटी?

जेल में यूं तो आम बैरक और हाई सिक्योरिटी सेल होती है

लेकिन हमेशा ही हाई सिक्योरिटी सेल की चर्चा ज्यादा रहती है.

इसकी वजह यह है कि हाई सिक्योरिटी सेल में गैंगस्टर, माफिया डॉन, खतरनाक गैंगस्टर या आतंकवादी कैद होते हैं.

जेल मैन्युअल के हिसाब से जो बड़े गैंगस्टर हैं, अगर उनसे किसी की जान को खतरा है

या उनकी जान को किसी से खतरा है, तो ऐसे में उनको हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाता है.

इस हाई सिक्योरिटी सेल में न किसी को आने की इजाजत होती है और न ही किसी को जाने की.

खतरनाक गैंगस्टर का खाना, नहाना, शौचालय, धूप में बैठने के लिए खुला स्थान हाई सिक्योरिटी सेल में होता है.

राधिका मर्चेंट के Birthday Bash में Orry का गुलाबों लुक