'वह कहां है', रवि शास्त्री को इस स्टार खिलाड़ी की चिंता

भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड के साथ घर पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी.

इसके लिए अभी भारतीय स्क्वॉड चुनी जानी है.

लेकिन पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड सीरीज से पहले एक खिलाड़ी को लेकर चिंता जताई है.

पूर्व कप्तान और कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड सीरीज से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर चिंता जताई है.

उन्होंने पूछा कि वह कहां पर है. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में चोटिल हो गए थे.

नवंबर 2024 में वह खेल के मैदान पर लौट आए थे और रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके हैं.

लेकिन उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था.

गौतम गंभीर की कोचिंग में बने ये शर्मनाक रिकॉर्ड