भारत के किस इलाके को कहा जाता है दुनिया की सबसे घनी बस्ती?

एशिया और दुनिया की इंसानों की रहने वाली सबसे घनी बस्ती की जब भी बात होती है

तो धारावी का नाम सबसे पहले आता है. इस बस्ती में लगभग 10 लाख लोग रहते हैं.

यहां झुग्गी बस्ती में करीब 10 लाख (1 मिलियन) लोग रहते हैं.

ये जनसंख्या दुनिया के कई देशों की पॉपुलेशन से ज्यादा है.

इतनी अधिक आबादी के चलते धारावी को दुनिया का सबसे घना इलाका भी कहा जाता है.

करीब दो वर्ग किमी के एरिया में इतने लोगों का बसना बहुत बड़ी बात है.

धारावी में लगभग 63 प्रतिशत हिंदू, 30 प्रतिशत मुस्लिम, 6 प्रतिशत ईसाई और 1 प्रतिशत अन्य धर्म के लोग रहते हैं.

मुंबई में स्थित धारावी को एशिया का सबसे बड़ा स्लम कहा जाता है.

Gautam Adani Latest News : गौतम अडानी ने महज 2 दिन में कमाए इतने हजार करोड़, एक क्लिक में जानिए सब कुछ ?