भारत में कौन सी जाति है सबसे बड़ी? जानिये आकड़े...

देश में जाति जनगणना को लेकर बातें हो रही हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में किस जाति के लोग सबसे ज्यादा हैं.

साल 2011 में जब जनगणना की गई थी, उस वक्त 46 लाख जातियां सामने आई थीं. 

रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) है. 

वहीं साल 1931 में जो जनगणना हुई थी उसमें पिछड़ी जातियों की आबादी 52 फीसदी से ज्यादा है.

असल में जब देश में मंडल कमीशन लागू हुआ था, उसी वक्त यह बताया गया था कि देश में ओबीसी वर्ग 52 फीसदी है. 

तब वीपी सरकार जिस 52 फीसदी के आंकड़े पर पहुंची थी उसका आधार 1931 का सेंसस था. 

हालांकि यह आंकड़ा तभी सही माना जा सकता है, जब दोबारा से जनगणना की जाए.

Pahalgam Terror: हमले से जुड़ी वो 10 बातें, आतंकियों के निशाने में 3 और लोकेशन