दिमाग तेज करने के लिए कौन सा ड्राई फ्रूट सबसे ज्यादा फायदेमंद है?

ड्राई फ्रूट्स का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है

लेकिन क्या आपको मालूम है कि कौन सा ड्राई फ्रूट दिमाग और याददाष्त तेज करने में सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है

अखरोट (Walnuts)

इसके लिए 1-2 अखरोट की गिरी रात भर पानी में भिगोकर सुबह खाने से इसकी तासीर सामान्य हो जाती है और यह दिमाग के लिए अधिक गुणकारी होता है

बादाम (Almonds)

बादम को खाने का सबसे सरात भर भिगोकर रखें और सुबह छिलका उतारकर खाएं

इससे इसे पचाना आसान होता है और इसके पोषक तत्व शरीर जल्दी सोखता है

आज फिर सोने की कीमतों में तेज उछाल, चांदी में भी आई तेजी…