सावन में कौन-कौन से राजयोग बन रहे हैं? जानिये किन राशियों को होगा लाभ
सावन 2025 में कई शुभ राजयोग बन रहे हैं जिससे यह महीना और भी खास हो जाएगा.
इनमें सबसे प्रमुख गजकेसरी राजयोग है, जो गुरु (बृहस्पति) और चंद्रमा की युति से बनेगा.
यह योग सावन शिवरात्रि पर, यानी 23 जुलाई 2025 को बन रहा है.
इसके अलावा, इस सावन में मालव्य राजयोग, जो शुक्र के अपनी स्वराशि में होने से बनेगा एवं सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
इन राज योगों के कारण कुछ राशियों के लिए आकस्मिक धनलाभ, मान-सम्मान और करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं.
सावन माह में 25 जुलाई, यानी कि शुक्रवार के दिन तक मालव्य योग बना रहेगा
सावन 2025 में बनने वाला मालव्य राजयोग विशेष रूप से कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा, चलिए जानते है...
सावन में बन रहे इस मालव्य योग से वृषभ राशि के जातकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा
करियर में नए अवसर मिलेंगे और वैवाहिक जीवन में मधुर बनेगा
कन्या राशि वालों के लिए यह योग भाग्य में वृद्धि लाएगा, नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि मिल सकती है, व्यापार में भी अच्छा मुनाफा होने की संभावना है
वहीं, मीन राशि के जातकों को इस योग से कला, रचनात्मकता और प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी,धन लाभ भी होगा.
सावन में क्यों नहीं की जाती शादी, जबकि इसी महीने हुआ था शिव-पार्वती विवाह? जानें शास्त्रों की सच्चाई
Learn more