कौन सा स्मार्टफोन चलाते हैं टेस्ला के मालिक एलन मस्क, जानिये features

मस्क, जो Tesla, SpaceX और X (पूर्व में Twitter) जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक है

मस्क अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शपथग्रहण के मौके से ही अपने फोन को लेकर चर्चा में बने हुए है.

तभी से सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर  टेस्ला के मालिक कौन सा फोन चलाते हैं, चलिए जानते है.

एलन मस्क को चर्च में प्रार्थना के दौरान फोन  चलाते देखा गया और वो फोन था iPhone 16 Pro.

आयोजित चर्च सेवा में Elon Musk के साथ-साथ अन्य दिग्गज टेक लीडर्स भी मौजूद थे

जैसे Google के CEO सुंदर पिचाई, Meta के मार्क जुकरबर्ग, Amazon के जेफ बेजोस और Apple के टिम कुक भी थे

सुंदर पिचाई को Pixel 9 सीरीज के फोन के साथ देखा गया

यह चौंकाने वाली बात इसलिए था क्योंकि मस्क ने कुछ समय पहले Apple और OpenAI की साझेदारी को लेकर सार्वजनिक रूप से नाराज़गी जताई थी.

Apple का iPhone 16 Pro 2024 में लॉन्च हुआ था, इसमें A18 Pro चिपसेट, 120Hz ProMotion डिस्प्ले, और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ ही इसमें iOS 18 भी है