चीन के कौन-कौन से हथियार इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान में 3 दिनों तक चले तनाव के बाद फिलहाल सीजफायर हो चुका है.
चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान चीन के किन हथियारों का उपयोग करता है और उसकी कीमत कितनी है
इसके एक यूनिट की कीमत 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 2.13 अरब रुपये है.
JF-17 थंडर फाइटर जेट
2014-2015 में 6 HQ-16 के लिए पाकिस्तान और चीन के बीच 373.23 मिलियन डॉलर का अनुबंध हुआ था जो करीब 3,000 करोड़ रुपये का सौदा था.
HQ-16
इसकी कीमत 12,500 करोड़ रुपये है हालांकि, यह ऑफिशियल नहीं है.
Type-054A/P फ्रिगेट्स
पाकिस्तान के पास चीन का विंग लूंग II ड्रोन सिस्टम है जो निगरानी और मिसाइल हमले दोनों कर सकता है
विंग लूंग II
Ceasefire: क्या होता है सीजफायर, पाकिस्तान अक्सर तोड़ता है इसके नियम
Learn more