ATM से कौन और कैसे निकाल सकेगा PF, यहां है पूरी जानकारी
EPFO अपने IT सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है जिससे नौकरीपेशा इंसान
अब अपना PF का कंट्रीब्यूशन बैंक अकाउंट में जमा पैसों की तरह ATM से निकाल सकेंगे.
लेकिन ऐसा कैसे होगा और कौन इसका फायदा उठा सकेंगे आइए जानते हैं.
ईपीएफओ सदस्य और नॉमिनी एटीएम का उपयोग करके सीधे अपने दावे की राशि निकाल सकते हैं.
ईपीएफओ बैंक खातों को ईपीएफ खातों से जोड़ने की अनुमति देता है
ईपीएफ खाते के साथ सब्सक्राइबर्स का बैंक अकाउंट लिंक होता भी है.