PM नरेंद्र मोदी ने 7 ऑनलाइन गेमर्स नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की.

पीएम ने इनसे गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने VR-बेस्ड गेम, मोबाइल गेम के साथ-साथ पीसी/कंसोल गेम खेला.

गुरुवार को इसका एक टीजर शेयर किया. पूरा वीडियो 13 अप्रैल जारी किया जाएगा. वीडियो में से मोदी ऑनलाइन गेमर्स से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अनिमेश के YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.5 लाख है. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 83.7 लाख फॉलोअर्स हैं.

PM मोदी से मुलाकात करने वाले गेमर्स में पायल एक मात्र महिला हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 31 लाख है. YouTube पर 36.9 लाख  सब्सक्राइबर्स हैं.

गणेश के इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 57.5 हजार है. वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 158 हजार है.

नमन माथुर के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 53 लाख है. YouTube पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 70 लाख है.

मिथिलेश के इंस्टाग्राम पर 34 लाख फॉलोअर्स है. YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.46 करोड़ है. इसके अलावा वो Intel Gaming ब्रांड एंबेसडर हैं.

अंशु के इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 17 लाख है. उन्होंने सिर्फ 299 पोस्ट किए हैं. वहीं YouTube पर उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 38.1 लाख है.

तीर्थ मेहता भी इसमें शामिल रहे. उन्होंने X पर लिखा कि गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में PM मोदी से चर्चा करना बहुत ही उत्साह वाला क्षण रहा है.