कौन हैं भारत के सबसे महंगे वकील, जानिये एक सुनवाई के लिए कितना करते हैं चार्ज?

कौन हैं भारत के सबसे महंगे वकील, जानिये एक सुनवाई के लिए कितना करते हैं चार्ज?

भारत में कई बड़े और प्रतिभाशाली वकील हैं. इन वकीलों द्वारा अदालत में कह गए शब्द इतिहास की दिशा बदल सकते हैं.

आइए जानते हैं भारत के कुछ सबसे महंगे वकीलों के बारे में और साथ ही यह भी कि वें एक सुनवाई के लिए कितने पैसे लेते हैं.

हरीश साल्वे- एक केस के लिए लगभग 10 लाख रुपए से 25 लाख रुपए या फिर उससे ज्यादा का शुल्क लेते हैं.

फाली एस नरीमन- अपने हर केस के लिए 8 से 15 लाख रुपए लेते हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी- हाल ही में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केस संभाला था, उनकी फीस 15 से 30 लाख रुपए है.

मुकुल रोहतगी- वह हर केस के लिए 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की बीच की फीस लेते हैं.