किसने बनवाया था लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान? जहां होना है ENG vs IND का दूसरा टेस्ट

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, जिसे ‘क्रिकेट का मक्का’ कहा जाता है, वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे मशहूर मैदान है. 

लंदन के सेंट जॉन्स वुड में बना यह ऐतिहासिक मैदान इसलिए भी खास है क्योंकि इसे एक एक क्रिकेटर के पिता ने बनाया था. और वो भी एक क्रिकेटर थे. 

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की स्थापना 1787 में थॉमस लॉर्ड नाम के एक यॉर्कशायर के क्रिकेटर ने की थी. थॉमस लॉर्ड एक गेंदबाज थे. 

थॉमस लॉर्ड ने अपने करियर में कुल 59 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और 148 विकेट चटकाए थे. 

खास बात ये है कि उनके बेटे का नाम भी थॉमस लॉर्ड था, जिन्होंने सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले और सिर्फ 18 रन बनाए. 

इसके अलावा उन्होंने इन 5 मैचों में 1 विकेट भी हासिल किया था.

मौजूदा समय में लॉर्ड्स के स्टेडियम का मालिकाना हक मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के पास है. 

लॉर्ड्स में सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं KL Rahul…