किसने बनवाई थी दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद? जिसके पास हुई जमकर की तोड़फोड़...

तुर्कमान गेट के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है.

इसकी वजह आधी रात को चला एमसीडी का बुलडोजर एक्शन है.

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में एमसीडी ने आधी रात को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया.

फैज-ए-इलाही मस्जिद और उससे सटी जमीन पर बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए करीब 32 बुलडोजर लगाए गए.

जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया.

फैज-ए-इलाही मस्जिद कोई नई इमारत नहीं है. इतिहासकारों के अनुसार यह मस्जिद लगभग 250 साल पुरानी है और इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था.

इस मस्जिद का निर्माण महान सूफी संत हजरत शाह फैज-ए-इलाही ने करवाया था.