किसने और क्यों बदला था लाल किले का रंग, पहले क्या था इसका कलर?

दिल्ली का लाल किले को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

मुगल बादशाह शाहजहां ने दिल्ली के लाल किले का निर्माण 1638 में शुरू कर कराया था, जो 1648 में पूरा हुआ.

शुरुआत में लाल किला सफेद रंग का था और इसे मुख्य रूप से सफेद चूने और सफेद संगमरमर पत्थर से बनाया गया था.

जब अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा किया तो उन्होंने ही लाल किले की देखरेख करनी शुरू कर दी.

इसके बाद अंग्रेजों ने लाल किले में कई बदलाव किए. 19वीं सदी के अंत और 20वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेजों ने लाल किले के संरक्षण के लिए प्रयास शुरू किए.

इस समय तक इसकी दीवारें जर्जर होकर खराब होने लगी थीं.

मरम्मत के दौरान अंग्रेजों ने इन दीवारों को लाल रंग से रंगवा दिया. इसमें लाल बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया था

महाशिवरात्रि और महाकुंभ के शाही स्नान का संयोग, जानिये इस दिन क्या करें