पाकिस्तान में किसके पास है परमाणु बम का Remote, कौन देता है इसे दागने का हुक्म?

पाकिस्तान ने भारत पर कई हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन्हें नाकाम कर दिया. 

पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देता रहता है.पाक में  परमाणु हथियारों का नियंत्रण राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और न्यूक्लियर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (NCCS) के पास है. 

चलिए जानते हैं कि परमाणु हमले का अंतिम फैसला कौन करता है?

पाकिस्तान ने साल 1998 में परमाणु परीक्षण किया था. तब दुनिया को ये पता चला था कि पाकिस्तान के पास परमाणु शक्ति है. 

पाकिस्तान में परमाणु बम से अटैक करने का फैसला किसी एक शख्स का नहीं होता

 परमाणु हथियारों का कंट्रोल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा, एक सीक्रेट संस्थान 'न्यूक्लियर कमांड और कंट्रोल सिस्टम' यानी NCCS के पास भी इसका कंट्रोल होता है.

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मिलकर ये फैसला करते हैं कि परमाणु हथियार का इस्तेमाल करना है या नहीं.

 इस फैसले में सेना की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता. सेना पर परमाणु बम को सुरक्षित रखने और उसे लॉन्च करने की जिम्मेदारी होती है.

एक राफेल जेट फाइटर की कितनी होती है टॉप स्पीड, जानिये प्रति घंटे जलाता है कितना ईंधन