कौन हैं अभिषेक बजाज की पहली पत्नी? जिसने एक्टर पर लगाए थे संगीन आरोप

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है.

. बिग बॉस में जाने के बाद उनकी पहली पत्नी की भी चर्चा जोरो से हो रही है.

अभिषेक बजाज ने साल 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी. लेकिन दोनों के रिश्ता चला नहीं और 2019 में दोनों का तलाक हो गया.

अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

उन्होंने शादी और तलाक की बात को सीक्रेट ही रखा. राज़ तब खुला, जब अभिषेक के बिग बॉस के घर में आने के बाद उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुईं.

आकांक्षा ने आरोप लगाया कि अभिषेक का कई महिलाओं के साथ अफेयर था और उन्होंने उन्हें रंगे हाथ भी पकड़ा.

वहीं अगर आकांक्षा की बात करें वो पेशे से CA हैं. इस समय एक लॉ फर्म में बतौर कंपनी सेक्रेटरी काम कर रही हैं.

#PaghControversy: मैथिली ठाकुर के प्रचार में ‘मिथिला पाग’ पर क्यों मचा है बवाल? जानें पूरा मामला