दुनिया के सामने iPhone Air पेश करने वाले Abidur Chowdhury कौन हैं?

9 सितंबर को ऐप्पल की आईफोन 17 सीरीज लॉन्च हुई थी. इसमें कंपनी ने अब तक का सबसे पतला मॉडल आईफोन एयर भी लॉन्च किया है.

लाइनअप में प्लस मॉडल की जगह लेने वाले आईफोन एयर की थिकनेस 5.6mm है.

इस फोन के साथ-साथ इवेंट में इस मॉडल को इंट्रोड्यूस करवाने वाले इंजीनियर Abidur Chowdhury की भी खूब चर्चा हो रही है

आइए जानते हैं कि Abidur Chowdhury कौन हैं.

Abidur Chowdhury का जन्म लंदन में हुआ था. फिलहाल वह सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं.

चौधरी ने Loughborough यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री पूरी की.

प्रोडक्ट डिजाइन के लिए उन्हें कई सम्मानित अवॉर्ड मिल चुके हैं. इंग्लैंड में रहते हुए उन्होंने कैंब्रिज कंसल्टेंट और कर्वेंटा नामक कंपनियों के साथ इंटर्नशिप भी की है.

2019 में बतौर इंडस्ट्रियल डिजाइनर ऐप्पल के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लंदन के डिजाइन स्टूडियो लेयर के साथ भी कुछ समय तक काम किया था.

Salman Khan Ex Girlfriend Pics: संगीता बिजलानी 65 की उम्र में हुस्न से गिराती हैं बिजलियां…