Who is Ahaan Panday: कैसे एक असिस्टेंट डायरेक्टर बना 'सैयारा' से ओवरनाइट सेंसेशन?
मोहित सूरी की निर्देशित सैयारा रिलीज हुई, जिसने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया.
बॉलीवुड के गलियारों में फिल्म की इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है, अनीत पड्डा और अहान पांडे फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं.
सैयारा फिल्म में अहान-अनीत की लव स्टोरी कई उतार-चढ़ाव से गुजरती है, यही कारण है कि दर्शकों मूवी की कहानी से जुड़ाव महसूस करते हैं.
आइए जानते हैं कि डेब्यू फिल्म से छाने वाले अभिनेता अहान पांडे (Ahaan Panday) कौन हैं, जो रातोंरात वायरल हो गए हैं.
अहान पांडे के बारे में बता दें कि वह बिजनेसमैन चिक्की पांडे और फिटनेस कोच और लेखक डीन पांडे के बेटे हैं
वहीं, चिक्की अभिनेता चंकी पांडे के भाई हैं, ऐसे में अहान और अनन्या पांडे चचेरे भाई-बहन.
सैयारा से अहान पांडे ने बतौर एक्टर शुरुआत की है, लेकिन इससे पहले वह अपने करियर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं
अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, द रेलवे मेन और मर्दानी 2 जैसी परियोजनाओं में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है
इस कोरियन फिल्म की कॉपी है Saiyaara!, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कॉपीवुड …
Learn more