कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद? जिन्हें सपा ने CM योगी के गढ़ में उतारा
लोकसभा चुनाव में यूपी हमेशा चर्चा में बना रहता है. यूपी से कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ते हैं. वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है.
समाजवादी पार्टी ने अबतक 41 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. लिस्ट में सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद को टिकट दिया है.
काजल पिछले कई सालों से राजनीति में हैं और उससे पहले उन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
काजल निषाद ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी शो 'लापतागंज' में भी काम किया है. एक्टिंग के साथ-साथ वो सक्रिय राजनीति से भी जुड़ी हैं.
काजल निषाद की शादी गोरखपुर के भौवापार में रहने वाले संजय सिंह निषाद से हुई है. बता दें, संजय निषाद भोजपुरी फिल्मों के निर्माता भी हैं.
सपा से पहले काजल निषाद कांग्रेस के साथ भी जुड़ी रही हैं. साल 2012 में भी उन्होंने कांग्रेस के टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
2021 में काजल निषाद ने सपाका दामन थामा था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था. काजल निषाद सपा की स्टार प्रचारक रही हैं.
काजल निषाद का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था, लेकिन वह कैरियर बनाने के लिए मुंबई आ गई और फिल्म और शोज में काम करना शुरु किया.