कौन हैं अरबपति बाबा कल्याणी, जिनके परिवार में छिड़ा संपत्ति का विवाद?

सिंघानिया परिवार और गोदरेज परिवार के बाद देश का एक और उद्योगपति घराना संपत्ति के बंटवारे को लेकर चर्चा में है.

मामला कल्याणी परिवार का है. जिनके कारोबारी साम्राज्य में भारत फॉर्ज जैसी कंपनियां शामिल हैं. हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति का मामला अदालत में जा पहुंचा है.

मामले में भारत फॉर्ज लिमिटेड के चेयरमैन एवं अरबपति कारोबारी बाबा कल्याणी ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा है. बाबा कल्याणी ने कोर्ट में अपनी बहन के बच्चों के दावे को खारिज किया है.

उनका कहना है कि न तो उनका भांजा समीर हीरेमठी और न ही उनकी भांजी पल्लवी हीरेमठी कल्याणी जॉइंट फैमिली की सदस्य है.

समीर और पल्लवी ने कोर्ट में मामला दायर कर कल्याणी परिवार की संपत्तियों के बंटवारे की मांग की थी. दोनों का दावा है कि कल्याणी परिवार की संपत्तियों में उनका भी हिस्सा है.

बाबा कल्याणी के भांजे और भांजी समीर-पल्लवी ने कोर्ट में अप्लिकेशन फाइल किया था. दोनों भाई-बहनों ने कोर्ट से अंतरिम राहत की गुहार लगाई थी.

कल्याणी समूह के पास भारत फॉर्ज लिमिटेड समेत 8 लिस्टेड कंपनियां हैं. आठों लिस्टेड कंपनियों का सम्मिलित मार्केट कैप 75,600 करोड़ रुपये है.