कौन है British-Indian MP कनिष्क नारायण? इस एक्ट्रेस से है गहरा कनेक्शन
लेबर पार्टी के कनिष्क नारायण वेल्स से जीत चुके हैं. इन्होंने अलुन केर्न्स को हराया है.
नारायण, अल्पसंख्यक जातीय पृष्ठभूमि से वेल्स के पहले सांसद बने हैं.
नारायण का जन्म मुज्जफ्फरपुर, बिहार में हुआ था. पर इनकी परवरिश कार्डिफ में हुई.
अब ये बैरी में रहते हैं. नारायण ने अपनी पढ़ाई Oxford University से की.
राजनेता बनने से पहले नारायण गर्वमेंट एडवाइजिंग मंत्रालय में कार्यरत थे.
यहां ये पब्लिक पॉलिसीज पर काम करते थे. इसके अलावा नारायण ने यूरोप और यूएस में कई नौकरियां की.
कनिष्क नारायण, एक्ट्रेस श्रेया नारायण के भाई हैं.
श्रेया को फिल्म 'बर्फी', 'रॉकस्टार' और 'साहब बीवी और गैंगस्टर' में देखा गया था.