कौन है डॉली चायवाला? जिसके दुकान चाय पीने पहुंचे थे Bill Gates, जानिये कितनी है कमाई...
अपने चाय बेचने के स्टाइल के लिए मशहूर 'डॉली चायवाला' रातों-रात स्टार बन गया है, चलिए जानते है.
फेमस डॉली चायवाले का असली नाम सुनील पाटिल है, डॉली चायवाले महाराष्ट्र नागपुर के रहने वाले हैं.
डॉली चायवाला ने पिछले कुछ दशकों में चाय बनाने और उसे बेचने के लिए एक अनोखा तरीके का इस्तेमाल करते हैं.
डॉली चायवाला एक साधारण घर से आते हैं, उनका जन्म 1998 में हुआ है.
उनके इंस्टाग्राम पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
'डॉली चायवाले' ने जब से माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाई है, तब से वह इंटरनेट पर सनसनी बने हुए हैं
डॉली चायवाले ने बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद कहा है कि, "मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था, मैंने सोचा कि वह विदेश से आया कोई शख्स है इसलिए मुझे उसे चाय पिलानी चाहिए.
अगले दिन जब मैं नागपुर वापस आया तब पता चला कि मैंने बिल गेट्स को चाय पिलाई है.
डॉली चायवाला हर दिन चाय बेचकर 3500 से 4000 रुपये कमाता है,कुल संपत्ति 10 लाख रुपये है.
इतना ही नहीं, डॉली चायवाला हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी हर महीने हजारों रुपये कमाता है.
Underground Rivers: ऊपर ही नहीं धरती के नीचे भी बहती हैं नदियां…