ममता कुलकर्णी की फैमिली में कौन-कौन, कितनी है संपत्ति

ममता कुलकर्णी इस वक्त महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा में है

ममता बॉलीवुड में 1991 से 2003 के बीच कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं

उन्होंने करीब 40 से अधिक फिल्में कीं और फिर अचानक वो फिल्मों से गायब हो गईं

अभिनेत्री का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ

उनकी दो बहनें मिथिला एवं मोलिना हैं

उनकी मां आध्यात्मिक महिला रहीं, जो काफी पूजा-पाठ करती थीं

ममता कुलकर्णी की कुल संपत्ति करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) आंकी गई है.

बॉलीवुड, ड्रग, अंडरवर्ल्ड, से लेकर महाकुंभ में संन्‍यास तक, ममता ने कब-कब चौंकाया?