कौन हैं Jake Fraser-McGurk? जिन्होंने डेब्यू में ही दिल्ली को जिताया...

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 की दूसरी जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दर्ज की.

टूर्नामेंट के मैच नंबर 26 में दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से रौंदा.

दिल्ली को जीत दिलाने में ऑस्ट्रेलियाई बैटर फ्रेजर मैकगर्क का बड़ा योगदान रहा,

जिन्होंने 5 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा.

यही नहीं, फ्रेजर 29 गेंदों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.

अब फ्रेजर मैकगर्क अपने आईपीएल डेब्यू को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. लखनऊ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने तेज़ तर्रार अर्धशतक लगाया.

22 वर्षीय फ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैं.

उन्होंने फरवरी, 2024 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा.

हालांकि अब तक उन्होंने सिर्फ 2 वनडे ही खेले हैं, जिसमें 51 रन बना लिए हैं. उनका हाई स्कोर 41 रनों का रहा है.

दिल्ली के पास बनेगा पहला मॉडल डिजिटल गांव, जानिये खासियत