कौन हैं जेफ बेजोस की पत्नी, जो हर महीने फैशन में खर्च कर देती हैं 9 करोड़ रुपये

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पत्नी लॉरेन सांचेज हमेशा अपनी ग्लैमरस मौजूदगी, शानदार फैशन स्टाइल और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं.

जहां आम लोग कपड़ों पर साल में कुछ हजार रुपये खर्च करते हैं, वहीं लॉरेन का फैशन बजट इतना बड़ा है कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

लॉरेन सांचेज हर महीने लगभग 9 करोड़ रुपये यानी करीब 1 मिलियन डॉलर सिर्फ डिजाइनर कपड़ों, कूट्योर ड्रेस, हाई-एंड एक्सेसरीज और लग्जरी स्टाइलिंग पर खर्च कर देती हैं.

लॉरेन का डिजाइनर कलेक्शन किसी म्यूजियम से कम नहीं लगता. उनके वार्डरोब में विंटेज डियोर पीस शामिल हैं.

लॉरेन सांचेज खुद एक मीडिया पर्सनैलिटी, हेलिकॉप्टर पायलट और पब्लिक फिगर हैं.

इसलिए उनकी हर पब्लिक अपीयरेंस की फोटो दुनिया भर में वायरल होती है.वह कई बड़े इवेंट्स, अवॉर्ड शो और फंडरेजर्स में हिस्सा लेती हैं.

कितने अमीर हैं पलाश मुच्छल? जिनसे शादी करने है रहीं स्मृति मांधाना