झारखंडी बाबा कौन हैं? क्यों हो रहे इतना वायरल

इन दिन सोशल मीडिया पर झारखंडी बाबा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है

जिसमें वे शादी में पटाखे फोड़ने और डीजे बजाने को लेकर ज्ञान दे रहे हैं, जो सुनने में काफी मजेदार है.

झारखंडी बाबा एक मौलाना है, जिनका नाम मौलाना हसन सिद्दीक है, जो मजाकिया अंदाज में भाषण देते हैं.

मौलाना सिद्दीक हसन जो सोशल मीडिया पर झारखंडी बाबा के नाम से काफी प्रसिद्ध हैं.

एक चर्चित इस्लामी वक्ता और धार्मिक नेता, जो अपने जोशीले तकरीरों (भाषणों) और 'अहल-ए हदीस' विचारधारा के लिए जाने जाते हैं.

अपने मजाकिए अंदाज में वे शादी-विवाह जैसे आयोजनों में डीजे और संगीत के खिलाफ अपनी राय देने के साथ इस्लामी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार भारत वर्ष में करते हैं.

Republic Day 2026: हर साल गणतंत्र दिवस की थीम और परेड अलग?