कौन है Kanhaiya Kumar जिसे कांग्रेस ने मनोज तिवारी के सामने चुनावी मैदान में उतारा
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है.
कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी के खिलाफ अपना प्रत्याशी बनाया है.
कन्हैया कुमार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की शिक्षा हासिल की है.
अपनी पढ़ाई के दौरान ही कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडैंट विंग AISF के सदस्य बन गए थे.
साल 2015 में वह जेएनयू में छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए.
साल 2016 में जेएनयू में हुए एक कार्यक्रम में कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए गए थे.
CPI ने उन्हें साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उनके गृह जिले बेगूसराय से मैदान में उतारा.
इस चुनाव में गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को 4 लाख से भी ज्यादा अंतर से हराया.
कन्हैया कुमार ने सितंबर 2021 में CPI छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली.