पीएम मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारत मंडपम सभागार में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स कार्यक्रम में कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया।
इसी दौरान बेस्ट स्टोरीटेलर कैटेगरी में कीर्तिका गोविंदासामी को सम्मानित किया गया। जानिए कौन हैं कीर्तिका गोविंदासामी।
कीर्तिका एक फेमस YouTuber और इंफ्लूएंसर है और वह तमिलनाडु की रहने वाली हैं।
कीर्तिका भारतीय इतिहास से संबंधित कंटेंट बनाती हैं। उनका यूट्यूब पर Keerthi History नाम से चैनल है।
यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोवर्स और सब्सक्राइबर्स हैं।
जब कीर्तिका गोविंदासामी अवार्ड लेने मंच पर पहुंची तो उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहा।
लेकिन पीएम मोदी ने सम्मानस्वरूप उन्हें मना कर दिया और खुद गोविंदासामी को नमन करने लगे।
कीर्तिका गोविंदासामी और पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।