कौन हैं क्रुगर वान विक, जिनकी याद भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में आई

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है.

पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया

पांचवें विकेट के रूप में न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल पवेलियन लौटे. टॉम ब्लंडेल 12 गेंद में 3 रन ही बना पाए.

टॉम ब्लंडेल के पवेलियन लौटने के बाद न्यूजीलैंड के क्रुगर वान विक की चर्चा होने लगी.

क्रुगर वान विक की पहचान दुनिया के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (4 फीट 9 इंच) के रूप में भी है

क्रुगर वान विक की पहचान दुनिया के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (4 फीट 9 इंच) के रूप में भी है

पिछले 34 साल में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है, जब न्यूजीलैंड का कोई विकेटकीपर बल्लेबाज

भारत में 50 या उससे ज्यादा रन का आंकड़ा पार कर पाया है.

क्रुगर वान विक ने 2012 में  बेंगलुरु  में भारत के खिलाफ मैच में 71 रन की पारी खेली थी.

तब उन्होंने भारत में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का 22 साल से चला आ रहा अर्धशतक का सूखा खत्म किया था.

‘वाह क्या शॉट है’, Shubman Gill के क्लासिक सिक्स पर दिल हार बैठेंगे आप, देखें VIDEO…