कौन हैं मणिशंकर अय्यर: जिनके बयान पर भड़की BJP, फिर मांगनी पड़ी माफी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर अक्सर ही अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं.
अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिस पर कुछ हंगामा मच गया.
दरअसल ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब’ में एक किताब ‘नेहरूज़ फर्स्ट रिक्रूट्स’ का विमोचन रखा गया था. इस कार्यक्रम में मणिशंकर अय्यर ने भी अपनी बात रखी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
इसमें अय्यर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘…अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित रूप से भारत पर आक्रमण किया.’
मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है.
बीजेपी ने इसे रिवीजनिज्म यानी संशोधनवाद की 'बेशर्म कोशिश' करार दी.
हालांकि मणीशंकर अय्यर को भी अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है.
ये क्या…. Munawar Faruqui ने गुपचुप रचा ली दूसरी शादी, जानिये कौन है दुल्हन