कौन है महरंग बलूच? जिसने उड़ा रखी है पाकिस्तान सरकार की नींद

पाकिस्तान ने बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) की प्रमुख महरंग बलूच और कई अन्य कार्यकर्ताओं पर आतंकवाद का आरोप लगाया है.

महरंग ने जबरन गायब किए गए लोगों के रिश्तेदारों की अवैध गिरफ्तारी और अवैध पुलिस रिमांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.

महरंग वर्तमान में 150 अन्य लोगों के साथ क्वेटा जिला जेल में बंद हैं.

कौन हैं महरंग बलूच?

महरंग डॉक्टर हैं और बलूच यकजेहती समिति की नेता हैं.

उन्होंने बलूचिस्तान में हत्याओं और जबरन गायब किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई है.

उनके पिता अब्दुल गफ्फार लांगोव राष्ट्रवादी नेता थे. वह 2009 में लापता हो गए थे.

Eid 2025: ईद उल फितर और ईद उल अजहा में क्या है अंतर, जानिए