कौन हैं मीरा मूर्ति? जिन्हें बनाया गया  Chat GPT का नया CEO

ओपनएआई ने अपने बयान में कहा, हम चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति को अंतरिम सीईओ नियुक्त कर रहे हैं.

इसके साथ ही हम इस पद को संभालने के लिए स्थाई सीईओ की तलाश भी कर रहे हैं.

चैटजीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद मीरा मूर्ति को कंपनी का जिम्मा सौंपा गया है.

वह अब बतौर अंतरिम सीईओ के तौर पर कंपनी संभालेंगी.

कौन हैं मीरा मूर्ति?

मीरा का जन्म 1988 में अल्बानिया में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई कनाडा से पूरी की है.

वह एक मैकेनिकल इंजिनियर हैं. उन्होंने टेस्ला में काम करते हुए मॉडल एक्स टेस्ला कार को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

साल 2018 में उन्होंने चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपन एआई में काम करना शुरू किया.

मीरा को पिछले साल ओपनएआई का सीटीओ बनाया गया.

WC IND vs AUS 2023: होटल से लेकर खाने तक अहमदाबाद में क्या-क्या हुआ महंगा, जानिये…

WATCH MORE