कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जो संभालेंगे दिल्ली में अफगान दूतावास की कमान?

तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी मुफ्ती नूर अहमद नूर जल्द ही दिल्ली में पहली बार अफगान दूतावास में चार्जे दअफेयर्स की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत में यह पहली आधिकारिक राजनयिक तैनाती होगी.

कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर? चलिए जानते है...

मुफ्ती नूर अहमद नूर तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय (MFA) में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं.

वह काबुल स्थित अफगान विदेश मंत्रालय के फर्स्ट पॉलिटिकल डिविजन के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं.

तालिबान नेतृत्व में उन्हें कूटनीतिक मामलों का अनुभवी चेहरा माना जाता है.

अक्टूबर 2025 में अमीर खान मुत्तकी की भारत यात्रा के दौरान नूर अहमद नूर उनके साथ प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित दारुल उलूम मदरसे का भी दौरा किया था, जिसे काफी अहम माना गया.