कौन हैं मुहम्मद युनूस? जिनसे पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
बाग्लादेश में शेख हसीना द्वारा प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ने के बाद
नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस को नई सरकार के गठन का जिम्मा सौंपा गया है.
कथित तौर पर शेख हसीना की आंख के रोड़े रहे मुहम्मद यूनुस कौन हैं
मुहम्मद यूनुस को जहां दुनिया का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार मिल चुका है, वहीं दूसरी तरफ उन पर 20 लाख डॉलर के गबन का भी आरोप है.
28 जून 1940 को जन्मे मुहम्मद यूनुस एक सोशल वर्कर, एक बैंकर और इकॉनमिस्ट हैं.
उन्होंने बांग्लादेश के ही चटगांव यूनिवर्सिटी में इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की.
देश में उन्होंने छोटे लोन (माइक्रो क्रेडिट) देने के माध्यम से एक प्रोग्राम शुरू किया था.