कौन है नायब सिंह सैनी,  जो बन सकते हैं हरियाणा के नए सीएम

हरियाणा में 9 साल से ज्यादा वक्त से मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने आज इस्तीफा दे दिया.

उनकी जगह पर नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया जा सकता है, जो हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

इसके अलावा वह कुरुक्षेत्र से लोकसभा के सांसद भी हैं, उनके अलावा एक और पंजाबी नेता संजय भाटिया का नाम भी चर्चा में है.

चलिए जानते है कौन है नायब सिंह सैनी...

नायब सिंह सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं और पिछले साल उन्हें बीजेपी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

सैनी को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है, 1996 में उन्हें हरियाणा बीजेपी के संगठन में जिम्मेदारी दी गई.

उसके बाद वर्ष 2002 में नायब सैनी अंबाला बीजेपी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बने थे.

साल 2012 में नायब सैनी का प्रमोशन हुआ और उन्हें अंबाला का जिला अध्यक्ष बना दिया गया

2014 के विधानसभा चुनाव में नायब सिंह सैनी को नारायणगढ़ से टिकट दिया गया और वह जीतकर विधानसभा पहुंच गए

Holi Special Train: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन रूट पर शुरू हुई नई ट्रेनें…