कौन हैं SI नैना कंवल ? अवैध हथियारों और अपहरण के मामले में हुई गिरफ्तार
नैना कंवल राजस्थान में सब इंस्पेक्टर हैं, उनका चयन खेल कोटे से हुआ है.
नैना उस समय चर्चा में आईं, जब दिल्ली पुलिस ने उन्हें हरियाणा के रोहतक से अवैध हथियारों और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था.
नैना कंवल एक रेसलर हैं. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कुश्ती में कई मेडल जीत चुकी हैं.
नैना हरियाणा में पानीपत के गांव सुताना की रहने वाली हैं. किसान परिवार की नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही हैं..
उन्हें हरियाणा में सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वह राजस्थान से खेलने लगी. पिछले साल 2022 में ही नैना खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर बनीं.
सोशल मीडिया पर भी नैना के लाखों फॉलोअर्स हैं. वो कभी पुलिस की वर्दी में तो कभी जिम में एक्सरसाइज के अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती है.
राजस्थान पुलिस की SI नैना कंवल निलंबित, दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत किया है गिरफ्तार